Air Hostess Death Case: डॉक्टरों की लापरवाही से एयरहोस्टेस की गई थी जान, भतीजे ने शिकायत की तो अगले दिन होटल के कमरे में लटका मिला

Air Hostess Death Case: 24 जून को गंभीर रक्तस्राव और दर्द के बाद रोजी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और डेंटिस्ट अश्क को उसकी देखभाल के लिए तैनात किया गया था, जबकि मुख्य चिकित्सक बिश्नोई साढ़े चार घंटे बाद आया था।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/air-hostess-death-case-the-airhostess-was-killed-due-to-the-negligence-of-the-doctors-the-nephew-complained-and-was-found-hanging-in-the-hotel-room-2022-08-04-871212