Test vs T20: दिग्गजों का मानना है कि टी20 मैचों की बड़ी संख्या के चलते टेस्ट की लोकप्रियता घट रही है, खिलाड़ियों का क्लास भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही, टेस्ट के लिए कैलेंडर में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है। इन तमाम बहसों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस एक अलग विचार के साथ सामने आए हैं।
Source:- https://www.indiatv.in/sports/cricket/andrew-strauss-feels-t20-and-test-cricket-go-hand-in-hand-with-better-calendar-and-future-tour-program-to-keep-players-fitness-intact-2022-08-15-874328
Post a Comment