Asia Cup 2022, SL vs BAN: श्रीलंका ने UAE में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को बाहर कर सुपर 4 में बनाई जगह

Asia Cup 2022, SL vs BAN: श्रीलंका ने इस ‘मस्ट विन’ मैच को चार गेंदें शेष रहते 184 रन के लक्ष्य को हासिल करके दो विकेट से अपने नाम किया। इस शानदार जीत के साथ उन्होंने ग्रुप बी की ओर से सुपर फोर में अपनी जगह बना ली जहां अफगानिस्तान पहले से मौजूद है।

Source:- https://www.indiatv.in/sports/cricket/sl-beat-ban-by-two-wickets-in-asia-cup-2022-to-secure-place-in-super-four-as-sri-lanka-beat-bangladesh-at-dubai-international-stadium-2022-09-01-879422