Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में बेटियों की हत्या के मामले में CM योगी ने परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी

Lakhimpur Kheri: एक आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया जबकि दो आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ रेप किया और उसके बाद दोनों की हत्या कर दी। बुधवार को दोनों के शव उनके घर से करीब एक किलोमीटर दूर पेड़ पर फांसी पर लटकते पाए गए।

Source:- https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh/lakhimpur-kheri-in-the-case-of-murder-of-daughters-in-lakhimpur-kheri-cm-yogi-gave-financial-assistance-of-rs-25-lakh-to-the-family-members-2022-09-15-883886