Pakistan News: आपदाओं से निपटने के लिए मुख्य संस्था राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कहा, ‘‘बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 1,186 लोग मारे गए हैं और 4,896 घायल हुए हैं। सेना ने गुरुवार को कहा कि बचाव कार्य शुरू होने के बाद से करीब 50,000 लोगों को निकाला गया है।
Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-news-flood-havoc-in-pakistan-death-toll-rises-to-1186-2022-09-01-879423
Post a Comment