Who: हरियाणा में बनी कप सीरप क्या गांबिया में बच्चों की मौत का है जिम्मेदार? जानिए क्या है पूरा मामला

WHO: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से यह अलर्ट जारी करने पर कि एक भारतीय कंपनी द्वारा उत्पादित कफ सीरप का संबंध गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत से जोड़ा जा सकता है, भारत के औषधि नियामक निकाय (डीसीजीआई) ने जांच शुरू करने के साथ ही डब्ल्यूएचओ से इस बारे में और ब्योरा मांगा है।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/cup-serf-made-in-haryana-is-responsible-for-the-death-of-children-in-gambia-2022-10-06-890720