समुद्र में डूबे जहाज़ के मलबे से मिले सड़े-फटे पैंट, नीलामी में बिके इतने महंगे कि उतने में आ जाए लग्जरी घर

3 दिसंबर को होलाबर्ड वेस्टर्न अमेरिकाना कलेक्शंस की नीलामी में एसएस सेंट्रल अमेरिका जहाज से बरामद 270 सामानों को प्रदर्शित किया गया। ये जहाज सितंबर 1857 में पनामा से न्यूयॉर्क की यात्रा करते वक्त एक तूफान की चपेट में आ गया था।

Source:- https://www.indiatv.in/world/us/rotten-and-damaged-pants-recovered-from-shipwreck-auction-in-millions-of-dollars-2022-12-12-911358