क्या "प्रचंड" को नेपाल का पीएम बनवाने में है चीन का हाथ?...जानें ड्रैगन की साजिश

Nepal New PM Prachand: माओवादी नेता पुष्प कमल दहल के नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही भारत वहां के हर घटनाक्रमों पर पैनी नजर रख रहा है। तीसरी बार पीएम बने प्रचंड और पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली का पूर्व इतिहास भारत के साथ संबंधों के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है। दोनों नेता चीन के समर्थक हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/is-china-involved-in-making-prachanda-the-pm-of-nepal-know-the-conspiracy-of-the-dragon-2022-12-26-915722