UN में आतंकवाद पर गरजा भारत, विदेश मंत्री जयशंकर बोले, "फिर से 26/11 नहीं होने दे सकते"

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद और आतंकवाद से जुड़े संगठनों पर जमकर बरसे। उन्होंने आतंक को पनाह देने वाले देशों को भी चेतावनी दी और साथ में विश्व के सभी देशों को आतंकवाद से मिलकर लड़ने का संदेश दिया।

Source:- https://www.indiatv.in/world/us/india-thundered-on-terrorism-in-un-foreign-minister-jaishankar-said-can-t-let-26-11-happen-again-2022-12-15-912314