ब्रिटिश पीएम के आवास के गेट से टकराई तेज रफ्तार संदिग्ध कार, घटना के वक्त ऋषि सुनक भी थे मौजूद

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से एक संदिग्ध कार के टक्कर से हड़कंप मच गया है। कार के गेट से टकराने के बाद संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त प्रधानमंत्री सुनक घऱ में ही मौजूद थे।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/car-rammed-into-gate-of-british-prime-minister-sunak-official-residence-one-arrested-2023-05-26-963682