काला सागर में यूक्रेन ने मचाई प्रलय, रूस के बड़े जहाज को ड्रोन हमला करके समुद्र में डुबोया

यूक्रेन की सेना ने काला सागर में रूस के एक युद्धपोत को ड्रोन हमले में समुद्र में डुबोने का दावा किया है। यूक्रेन ने दावे में कहा कि उसने रूसी पोत पर हमला करके उसे समुद्र में डुबो दिया है। वहीं रूसी जांच कर्ताओं ने दावा किया था कि यूक्रेन ने अमेरिका निर्मित 2 पैट्रियट मिसाइलों द्वारा पोत को मार गिराया था।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/ukraine-created-havoc-in-the-black-sea-a-big-russian-ship-was-sunk-in-the-sea-by-drone-attack-2024-02-01-1020629