"ग्लोबल साउथ के देशों को भुगतना पड़ रहा दुनिया भर में उपजे तनाव का नतीजा", पीएम मोदी ने G7 में मुखर की आवाज

जी7 में पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का दृष्टिकोण भी चार सिद्धांतों पर आधारित है - उपलब्धता, पहुंच, सामर्थ्य और स्वीकार्यता। हम 2070 तक नेट ज़ीरो के लक्ष्य को हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमें मिलकर आने वाले समय को हरित युग बनाने का प्रयास करना चाहिए।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/global-south-countries-suffering-consequences-of-the-tensions-arising-across-the-world-pm-modi-voice-in-g7-summit-2024-06-14-1052915