देश में लागू हुए 3 नए आपराधिक कानून, देशद्रोह से मॉब लिंचिंग तक, जानें क्या कुछ बदला

नए कानूनों से एक आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी जिसमें ‘जीरो एफआईआर’, पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना, ‘एसएमएस’ (मोबाइल फोन पर संदेश) के जरिये समन भेजने जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सभी जघन्य अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल होंगे।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/3-new-criminal-laws-implemented-in-the-country-from-treason-to-mob-lynching-know-what-has-changed-2024-07-01-1056793