NEET UG Result 2024: नीट के जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, वहां पर कोई टॉपर नहीं, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

राजस्थान के सीकर में प्रत्येक केंद्र से 75 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रवार परिणाम के विश्लेषण के अनुसार सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/neet-ug-result-2024-there-are-no-toppers-in-neet-centers-where-irregularities-took-place-2024-07-20-1061499