कुशल भारतीयों को अब पोलैंड में जॉब मिलना होगा आसान, PM मोदी और टस्क ने खींचा "पंचवर्षीय योजना" का खाका

दोनों प्रधानमंत्रियों ने संपर्क के महत्व पर बल देते दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होने का स्वागत किया। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के रूप में यूरोपीय संघ और भारत का बहुध्रुवीय विश्व में सुरक्षा, समृद्धि और सतत विकास में साझा हित है।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/skilled-indians-now-find-easier-jobs-in-poland-pm-modi-and-tusk-made-five-year-plan-2024-08-22-1069586