BRICS सम्मेलन के बीच चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिले अजीत डोभाल, LAC सहित इन मुद्दों पर हुई बात

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि बैठक में दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शेष मुद्दों का शीघ्र समाधान खोजने की दिशा में हाल के प्रयासों की समीक्षा की। इससे द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और पुनर्निर्माण करने के लिए स्थितियां बनेंगी।

Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/meeting-of-national-security-adviser-with-his-chinese-counterpart-on-the-sidelines-of-the-brics-nsa-meeting-2024-09-12-1075085