भाजपा के सांसदों ने गुरुवार को राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में धक्का देने का आरोप लगाया। वहीं एक महिला राज्यसभा सांसद ने भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी उनके करीब आ गए और उनपर चिल्लाने लगे। इस मामले पर अब महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।
Source:- https://www.indiatv.in/india/politics/womens-commission-took-suo-motu-cognizance-of-misbehavior-with-a-female-mp-said-action-should-be-taken-on-this-matter-2024-12-20-1099460
Post a Comment