'अरेबियन गल्फ कप' के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी, जानें कुवैत में कैसा रहा उनका पहला दिन

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। पीएम मोदी आज कुवैत के जाबेर अल अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें 'अरेबियन गल्फ कप' के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए।

Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/pm-narendra-modi-became-the-chief-guest-at-the-opening-ceremony-of-arabian-gulf-cup-in-kuwait-2024-12-21-1099651