इथियोपिया के सिदामा क्षेत्र में यात्रियों से भरा एक ट्रक नदी में गिर गया। इस हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना रविवार को उस समय हुई, जब ट्रक बोना से बेन्सा जा रहा था। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 71 लोगों की मौत हो गई।
Source:- https://www.indiatv.in/world/around-the-world/ethiopia-road-accident-death-toll-rises-to-71-truck-fell-into-the-river-from-bridge-2024-12-30-1101611
Post a Comment