होमी भाभा की मौत में था अमेरिका का हाथ? जानें परमाणु परीक्षण और 117 मौतों का कनेक्शन

होमी जहांगीर भाभा और लाल बहादुर शास्त्री की मौत 15 दिन के अंतराल में हुई थी। पत्रकार ग्रेगरी डगलस ने किताब 'कन्वरसेशन विद द क्रो' में दावा किया गया था कि होमी भाभा और शास्त्री की मौत में सीआईए का हाथ था। हालांकि, इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते रहते हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/homi-jehangir-bhabha-death-america-cia-connection-nuclear-testing-and-plane-crash-117-deaths-2025-01-23-1107678