रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा दावा, कहा- '2020 में ट्रंप की जीत चोरी नहीं होती तो टाला जा सकता था यूक्रेन युद्ध'

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर 2020 में ट्रंप की जीत चोरी नहीं होती तो यूक्रेन युद्ध टाला जा सकता था। गौरतलब है कि ट्रंप लगातार इस मामले पर बयान देकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/ukraine-war-could-have-been-averted-if-donald-trump-2020-victory-was-not-stolen-says-vladimir-putin-2025-01-25-1107987