इजरायल ने गाजा को फिर बनाया निशाना, किए ताबड़तोड़ हमले, पिछले 24 घंटे में 59 लोगों की मौत

इजरायल ने गाजा को निशाना बनाकर एक बार फिर ताबड़तोड़ हमले किए। पिछले 24 घंटे में 59 लोगों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब कतर में युद्ध-विराम वार्ता के लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/israel-again-targets-southern-gaza-15-people-killed-in-air-strike-2025-01-04-1102878