न्यू ओर्लियंस में आतंकी हमले का आरोपी मारा गया, न्यू ईयर मना रहे लोगों पर चढ़ाया था ट्रक; जानें अब कैसे है हालात

न्यू ओर्लियंस में हुए आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दो पुलिसवालों समेत 30 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। इस हमले के बाद न्यू ऑर्लियंस की मेयर ने माना कि ये आतंकवादी हमला था जिसे पूरी साजिश के साथ अंजाम दिया गया।

Source:- https://www.indiatv.in/world/us/driver-rams-new-year-revellers-in-new-orleans-killing-12-fbi-investigating-as-act-of-terrorism-2025-01-01-1102116