मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा था कि सरकारी चिकित्सकों की एक टीम डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने खनौरी में संवाददाताओं से कहा कि डल्लेवाल एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए शनिवार के कार्यक्रम में दो-तीन मिनट तक बोलेंगे।
Source:- https://www.indiatv.in/india/national/farmers-reached-khanauri-on-saturday-for-kisan-mahapanchayat-jagjit-singh-dallewal-appealed-2025-01-04-1102644
Post a Comment