अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा का आज जन्मदिन, जानें स्पेस में बिताए थे कितने दिन

13 जनवरी 1949 को जन्मे राकेश को अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले पहले भारतीय की ख्याति प्राप्त है। साल 1984 में उन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की थी। वे इंडियन एयरफोर्स का भी हिस्सा रहे।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/today-is-the-birthday-of-rakesh-sharma-the-first-indian-to-go-to-space-know-how-many-days-he-spent-in-space-2025-01-13-1104921