Trump Inauguration Live: शपथ लेते ही ट्रंप ने दिखाया आक्रामक रुख, बड़े ऐलानों से हिल गई दुनिया

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन से दुनिया को हिला दिया है। उन्होंने इमिग्रेशन को लेकर मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। साथ ही चीन से पनामा नहर वापर लेने का ऐलान कर दिया है।

Source:- https://www.indiatv.in/world/us/47th-us-president-donald-trump-inauguration-oath-ceremony-live-updates-online-2025-01-20-1106904