असम की धरती से कांग्रेस के नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- 'एकजुट होकर करेंगे BJP से मुकाबला'

कांग्रेस नेतृत्व ने आगामी असम विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि राज्य की जनता ने नफरत की राजनीति को नकारने का मन बना लिया है।

Source:- https://www.indiatv.in/india/politics/congress-leaders-roared-from-soil-of-assam-said-we-will-unite-and-fight-against-bjp-2025-02-27-1116546