357 वेबसाइट्स, 2,400 बैंक खाते ब्लॉक, 126 करोड़ रु. फ्रीज, ऑफशोर ऑनलाइन मनी गेमिंग कंपनियों पर DGGI का बड़ा एक्शन

ऑनलाइन मनी गेमिंग उद्योग में घरेलू और विदेशी दोनों ऑपरेटर शामिल हैं। जीएसटी कानून के तहत, 'ऑनलाइन मनी गेमिंग', 'माल' की आपूर्ति के रूप में वर्गीकृत है और इस पर 28% टैक्स लगता है।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/dggi-cracks-down-on-offshore-online-money-gaming-firms-to-curb-tax-evasion-357-websites-and-2-400-bank-accounts-blocked-rs-126-crore-frozen-2025-03-22-1122016