4,092 MLAs में से 45 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले, जानें- किस पार्टी के कितने विधायक दागी

एडीआर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 1,861 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 1,205 विधायकों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले शामिल हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/adr-analysis-finds-45-pc-of-4-092-mlas-facing-criminal-charges-2025-03-17-1120801