'हिंदी का विरोध करते हैं और फिल्में डब करके मुनाफा कमाते हैं', तमिल नेताओं पर भड़के पवन कल्याण

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर तमिल नेताओं के द्वारा लगातार बयान दिए जा रहे हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तमिल नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन फिल्मों को हिंदी में डब करके उससे मुनाफा कमाते हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/india/politics/pawan-kalyan-slams-tamil-leaders-over-nep-row-says-why-oppose-hindi-but-make-profit-by-dubbing-movies-in-it-2025-03-15-1120197