‘असली दर्द झेलना अभी बाकी, हमने तो बस शुरुआत की है’, डोनाल्ड ट्रंप की हूतियों और ईरान को चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह धमकी 'ट्रुथ सोशल' पर दी है। ट्रंप ने कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक वे जहाजों के लिए खतरा बने रहेंगे। उन्होंने हूतियों और उनके ईरानी समर्थकों को चेतावनी दी कि उन्हें आने वाले समय में असली दर्द झेलना पड़ेगा।

Source:- https://www.indiatv.in/world/us/donald-trump-warns-yemen-houthis-iran-says-real-pain-is-yet-to-come-we-have-just-begun-2025-04-01-1124238