मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर एक्शन में गृह मंत्रालय, प्रभावित क्षेत्रों में आज भेजी जाएंगी BSF की 5 कंपनियां, तैनात होंगे कुल 700 जवान

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुए। इस हिंसक प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। जिले में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/home-ministry-action-on-murshidabad-violence-5-companies-bsf-sent-affected-areas-700-soldiers-deploy-2025-04-14-1127476