PM मोदी ने यूनुस को दिया सख्त संदेश, कहा-"बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी"

बता दें कि यूनुस ने पिछले सप्ताह चीन की अपनी यात्रा के दौरान बीजिंग से बांग्लादेश तक अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने का आग्रह किया था। उन्होंने विवादास्पद रूप से उल्लेख किया था कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य चारों ओर से स्थल से घिरे हैं और यह एक अवसर साबित हो सकता है। इस मुद्दे पर भी पीएम ने उन्हें हिदायत दी।

Source:- https://www.indiatv.in/world/around-the-world/pm-modi-strong-message-to-yunus-safety-of-minorities-in-bangladesh-your-responsibility-2025-04-04-1125242