सूडान में स्वास्थ्य केंद्रों पर हमलों में मारे गए 1600 से अधिक लोग, WHO ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

सूडान में जारी गृहयुद्ध में स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हमले जारी हैं। इसके चलते विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर अब तक 1600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। यह आंकड़ा डब्ल्यूएचओ ने दिया है।

Source:- https://www.indiatv.in/world/around-the-world/more-than-1600-people-killed-in-attacks-on-health-centers-in-sudan-who-releases-shocking-report-2025-12-17-1183887