बांग्लादेश पुलिस का दावा- "भारत में घुसे हादी के हत्यारे", BSF और मेघालय पुलिस ने दिया ये जवाब

बांग्लादेश में इंकलाब मंच के संयोजक उस्मान हादी की हत्या को लेकर जारी हिंसा के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच बांग्लादेश पुलिस ने ये दावा किया है कि हादी के हत्यारे भारत में घुस गए हैं। हालांकि BSF और मेघालय पुलिस ने बांग्लादेश के इन दावों को खारिज किया और आरोपों को गुमराह करने वाला बताया।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/bangladesh-police-claim-hadi-killers-have-entered-india-bsf-and-meghalaya-police-respond-2025-12-28-1186437