Bharat Jodo Yatra में शामिल लोग कल दिनभर करेंगे आराम, 16 सितंबर से फिर शुरू होगी यात्रा

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी और राज्य में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके बाद एक अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी। यात्रा 17 सितंबर को अलप्पुझा पहुंचेगी और 21-22 सितंबर को एर्णाकुलम जिले से गुजरते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी।

Source:- https://www.indiatv.in/india/politics/bharat-jodo-yatris-to-take-rest-tomorrow-will-resume-march-on-sep-16-2022-09-14-883530