Queen Elizabeth On Her Last Journey: महारानी का ताबूत तोपगाड़ी में अंतिम यात्रा के लिए बकिंघम पैलेस से रवाना

Queen Elizabeth On Her Last Journey: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा। उनके ताबूत को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा। महारानी के ताबूत को बुधवार से चार दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/queen-elizabeth-on-her-last-journey-the-queen-s-coffin-leaves-buckingham-palace-for-the-final-journey-in-a-artillery-2022-09-14-883515