पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत एक और बम धमाके से दहल गया है। इस विस्फोट में 1 व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है। जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह आईईडी ब्लास्ट था। अभी तक किसी ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/again-explosions-rocked-pakistan-balochistan-province-1-person-died-and-14-injured-2024-03-30-1034922
Post a Comment