जिन समुद्री लुटेरों से भारतीय नौसेना ने ईरानी जहाज और 23 पाकिस्तानियों को बचाया...जानें अब क्यों उन्हें लाया जा रहा भारत

भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि भारतीय नौसेना की कड़ी कार्रवाई के परिणामस्वरूप रुएन पर मौजूद समुद्री लुटेरों ने 16 मार्च को आत्मसमर्पण कर दिया था। इसमें ईरानी जहाज समेत 23 पाकिस्तानियों को भारत ने समुद्री लुटेरों से बचाया। अब उन्हें कार्रवाई के लिए भारत लाया जा रहा है।

Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/pirates-from-whom-indian-navy-saved-an-iranian-ship-and-23-pakistanis-brought-to-india-2024-03-30-1034925