‘एक महापुरुष ने 100 वर्ष पहले RSS का बीज बोया था’, जानें मराठी सम्मेलन में और क्या बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल पहले बोया गया RSS का बीज आज भारत की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है। उन्होंने सम्मेलन में मराठी भाषा की सराहना करते हुए इसे मीठा और अमृत से भी बढ़कर बताया।

Source:- https://www.indiatv.in/india/politics/a-great-man-sowed-the-seeds-of-rss-100-years-ago-know-what-else-pm-modi-said-in-marathi-conference-2025-02-21-1115096