संभल हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को SIT ने दिया नोटिस

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को 8 अप्रैल को SIT के सामने पूछताछ के लिए बुलाया है। वह अब तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं और घर के निर्माण के मामले में भी नोटिस का सामना कर रहे हैं।

Source:- https://www.indiatv.in/india/politics/sit-issues-notice-to-sp-mp-ziaur-rahman-barq-big-police-action-in-sambhal-violence-case-2025-03-26-1122782