दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन उसी दिन रात 8 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 02435 सुबह 8.30 बजे पटना से रवाना होकर रात 8 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/vande-bharat-express-special-train-run-between-delhi-and-patna-know-the-route-and-timing-2025-03-27-1123260