फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को सात साल जेल की सजा दिये जाने का अनुरोध, जानें क्या है मामला

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को एक मामले में 7 साल जेल की सजा सुनाए जाने का अनुरोध किया गया है। उन पर आरोप है कि 2007 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रचार अभियान में लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी की सरकार की ओर से अवैध रूप से वित्तपोषण किया गया था।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/french-former-president-sarkozy-seven-years-in-prison-know-matter-2025-03-27-1123269