Nepal Violence: पूर्व पीएम प्रचंड का बड़ा बयान, कहा-"नेपालियों के उदारवादी दृष्टिकोण को कमजोरी न समझें राजतंत्रवादी"

नेपाल में राजतंत्रवादियों ने नया बनेश्वर इलाके में सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट के कार्यालय में तोड़फोड़ की। इससे पहले, उन्होंने टिंकुने इलाके में एक घर में आग लगा दी। नेपाल हिंसा में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

Source:- https://www.indiatv.in/world/asia/nepal-violence-former-pm-prachanda-said-monarchists-should-not-consider-nepalese-liberal-outlook-as-a-weakness-2025-03-28-1123551