'कुलपति' को अब 'कुलगुरु' कहा जाएगा, विधानसभा में प्रस्ताव पारित, जानें किस राज्य का है मामला?

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय औपचारिक प्रक्रिया ना होकर एक महान शिक्षा व्यवस्था की पुनर्स्थापना का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे विश्वविद्यालयों को पुनः श्रद्धा का केंद्र बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/now-vice-chancellor-will-be-called-kulguru-in-the-universities-of-rajasthan-resolution-passed-in-assembly-2025-03-20-1121508