अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने कहा, 'मैं जमानत स्वीकार नहीं कर सकता, सजा पूरी कर छोड़ूंगा भारत'

अगस्ता वेस्टलैंड धन शोधन मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने कहा कि दिल्ली तो बस एक बड़ी जेल है। मेरा परिवार मेरे पास नहीं आ सकता। मेरी सुरक्षा को खतरा है। मैं अपनी सजा पूरी करके देश छोड़ना चाहूंगा।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/agustawestland-case-christian-michel-james-said-i-cannot-accept-bail-leave-india-completing-my-sentence-2025-03-07-1118597