ट्रंप ने टैरिफ को बताया 'खूबसूरत', बोले- यह एक तरह की दवा है, कड़वे घूंट पीने पड़ते हैं

डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही भारत समेत दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इन दिनों अमेरिका में उन्हें अपने नागरिकों का कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है। इस बीच उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि टैरिफ खूबसूरत चीज है।

Source:- https://www.indiatv.in/world/us/donald-trump-says-tariffs-for-the-united-states-of-america-are-a-very-beautiful-thing-2025-04-07-1125737