DM सविन बंसल के तेवरों से भूमाफियाओं में मची खलबली, अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश

राजधानी दून में डीएम सविन बंसल ने जनता दर्शन में कई फरियादियों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया और बाकी समस्याओं का समय पर निपटारा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। भूमाफिया पर निरंतर कार्रवाई कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की संपत्ति पर कब्जे का खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Source:- https://www.indiatv.in/india/national/dehradun-dm-savin-bansal-takes-strict-action-against-land-mafia-2025-04-08-1125988