27 वर्षों बाद आस्ट्रिया जाएंगे भारत के विदेश मंत्री, होंगे ये अहम समझौते

S Jaishankar will visit Cyprus and Austria: विदेश मंत्री एस जयशंकर 29 दिसंबर से तीन जनवरी तक आधिकारिक यात्रा पर साइप्रस और आस्ट्रिया जायेंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार जयशंकर 29 से 31 दिसंबर 2022 तक साइप्रस की यात्रा पर रहेंगे।

Source:- https://www.indiatv.in/world/europe/india-foreign-minister-will-visit-austria-after-27-years-important-agreements-will-be-signed-with-these-countries-2022-12-28-916420